नईदिल्ली। कर्नाटक में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में मंगलुरु पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। मंगलूरु के पुलिस आयुक्त एस मुरुगन ने बताया, ''प्रशांत पुजारी जानवरों की तस्करी और उनको काटे जाने के ख़िलाफ़ चलाई जाने वाली गतिविधियों में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि 8 अक्तूबर को चार लोगों ने कथित तौर पर पुजारी की उस समय हत्या कर दी, जब वो अपनी फूलों की दुकान पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद अनीस, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद इलियास और मोहम्मद अब्दुल राशिद को गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, ''जांच अभी जारी है, हम कुछ और लोगों की गिरफ़्तारी कर सकते हैं।