भोपाल। लीजिए बस यही शेष रह गया था। मप्र जैसे शांत प्रदेश में आतंकियों की भर्ती शुरू हो गई है। रतलाम में आईएसआईएस के पर्चे चिपकाए गए हैं।
जावरा पठानटोली में कुछ बदमाशों ने मुस्लिम कमेटी के नाम से मसजिद के आसपास आतंकी संगठन आईएसआईएस के पर्चे लगा दिए। पुलिस को इस बारे में इलाके में रहने वाले कुछ सुन्नी मुसलमानों ने जानकारी दी। एसडीओपी केके व्यास के अनुसार सुन्नी सीरत कमेटी के कुछ लोग उनके पास एक पर्चा लेकर आए थे जिसमें आईएसआईएस का जिक्र किया गया था।
इस पर्चे के जरिए लोगों को उकसाते हुए आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए भी अपील की गई है। इन पर्चों पर आईएसआईएस का लोगो भी लगाया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह काम बदमाशों का है जिन्होंने फर्जी पर्चे तैयार कर उन्हें जगह-जगह चस्पा कर दिया।
जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी जगह से ये पर्चे निकाल दिए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।