दमोह। जिले में शराब पर माफिया के ठिकाने पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मियों ने माफिया के ठिकाने से 7 पेटी अवैध शराब समेत एक बाइक जब्त की है।
बताया जा रहा है कि दमोह के डिंडोरिया में बीते दिनों से पुलिस को लगातार अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रहीं थी। जिसकी सूचना पर पुलिस गुरूवार सुबह वार्ड नंबर-7 में शराब माफिया के ठिकाने पर पहुंची। जहां से एक मोटरसाइकिल पर अवैध शराब की 7 पेटियां बेच्ने के लिए ले जाई जा रहीं थीं। जब पुलिस टीम ने शराब माफिया के गुर्गों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस वालों पर कट्टों से फायर कर दिए।
फायरिंग में जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने खुद को बचात हुए उन पर जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद गुर्गे अपनी बाइक समेत शराब की पेटियां भाग खड़े हुए। घअना के बाद मौके पर नगर की काफी पुलिस फोर्स पहुंच गई। जहां शराब माफिया के मकान की छानबीन की जा रही है।
हिंडोरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।