नई दिल्ली। हरियाणा में दलित बच्चों को जलाए जाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से बीजेपी सांसद वीके सिंह ने शर्मनाक बयान दे दिया है। वीके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार का दलित बच्चों की मौत से कुछ लेना-देना नहीं है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो सरकार की जिम्मेदारी नहीं है।
वीके सिंह ने जब यह पूछा गया कि क्या यह सरकार की नाकामी है?, उन्होंने कहा, सरकार को इसके साथ मत जोड़िए। यह दो परिवारों का आपसी झगड़ा था, मामले की जांच की जा रही है। यह प्रशासन की नाकामी है।
सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर विरोध का सिलसिला तेज हो गया है। यूजर्स वीके सिंह पर हमला बोल रहे हैं। कोई इसे बिहार चुनाव में बीजेपी की बुरी गत से जोड़ रहा है तो कोई वीके सिंह के इसी तरह के पुराने इतिहास का हवाला दे रहा है।