न्यूयॉर्क। सेक्स रोबोट्स अब फिल्मों में दिखाई जाने वाली कोरी कल्पना नहीं हैं। रियलडॉल सेक्स टॉय कंपनी के मालिक और सीईओ मैट मैकमुलेन एक ऐसा सेक्स रोबोट विकसित कर रहे हैं, जो उसके मालिक के साथ रोमांस करते हुए बात कर सके।
न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मैकमुलेन ने हैनसन रोबोटिक्स के साथ मिलकर आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस पर काम करना शुरू किया है। 'रियलबोटिक्स' प्रोजेक्ट के तहत कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक के जरिए एक स्मार्ट सेक्स डॉल रोबोट के प्रोटोटाइप पर काम कर ही है। इसका नाम 'हारमनी' रखा गया है।
संभावना है कि अगले एक दशक में रोबोट्स के साथ शारीरिक संबंध बनाना संभव हो जाएगा।
उम्मीद है कि यह 2017 तक बाजार में आ जाएगी। मैकमुलेन ने बताया कि इस इंटेलीजेंट सेक्स डॉल के सिर की कीमत ही करीब 6.5 लाख रुपए होगी। पूरी बॉडी की कीमत इससे कहीं अधिक होगी।
कंपनी के मालिक मैकमुलेन ने बताया कि 1996 से अब तक वह 5000 से ज्यादा सेक्स डॉल बेच चुके हैं। जिसकी कीमत तीन लाख से 6 लाख रुपए तक है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में दुनिया की पहली आर्टिफीशियल इंटेलीजेंट सेक्स रोबोट का प्रदर्शन किया।