इंदौर। रावजी बाज़ार इलाके के जबरन कॉलोनी निवासी दिशा पिता विनोद (13) ने मंगलवार की रात 9:15 बजे घर के पास रहने वाली अपनी सहेली के घर जा कर ज़हर खा कर ख़ुदकुशी की कोशिश की थी।
पिता विनोद देर रात उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आया था, उसने बताया की दिशा को कल रात जब घर वालों ने गरबा करने जाने से रोक तो उसने क्षुब्ध होकर सहेली के घर जाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।