भिंड। शिवराज सरकार के विरोध मेँ चल रहे आंदोलन के तारतम्य मेँ भिंड जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से एक तिरंगा रैली आयोजित की दिनांक 4 अक्टूबर 2015 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक से होती हुई शहर का भ्रमण करके ने पुन: नंबर एक पर समाप्त हुई जिसमेँ लगभग 1500 शिक्षक साथियोँ ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया, और आंदोलन को एक असीमित शक्ति प्रदान की।