भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि संघ के जिलाध्यक्षों की बैठक सीहोर में 27 अक्टूबर को आयोजित की गई है। दोपहर 12.30 से शाम 5.00 बजे तक चलने वाली इस बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी करेंगे। बैठक में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन जो जिला सतना में होने जा रहा है पर चर्चा की जायेंगी साथ ही आगामी प्रांत व्यापी आंदोलन सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में संघ के प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी, जिला ब्लाक एवं तहसील के अध्यक्ष सम्मिलित होंगे।
महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि संघ के वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी संघ के संविधान के अनुसार निर्वाचन तिथि 26 दिसम्बर 2012 से तीन वर्ष के लिये निर्वाचित किये गये है। उनका कार्यकाल 25 दिसम्बर 2015 को समाप्त होगा। दिसम्बर 15 में संघ के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन जिला सतना में नियत किया गया है ।