ओरिएंटल कॉलेज में हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना

भोपाल। डीमेट परीक्षा के दौरान ओरिएंटल कॉलेज में हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का मामला प्रकाश में आया है। हाईकोर्ट ने आदेशित किया था कि केंडिडेट की सीट पहले से फिक्स नहीं होगी परंतु ओरिएंटल कॉलेज में केंडिडेट्स को पहले से फिक्स सीट पर बिठाया गया। रोल नंबर की जगह उन्हें सीरियल नंबर दिया गया था। पर्यवेक्षक के पास सीट में सीरियल नंबर के अनुसार उम्मीदवारों के नाम लिखे थे।

ओरिएंटल कॉलेज में परीक्षा दे रहीं नैनीशा जैन ने बताया कि पर्यवेक्षक ने ही उनकी सीट बताई। कोर्ट ने यह भी कहा था कि सिर्फ माऊस काम करेगा, लेकिन उम्मीदवारों के कंप्यूटर के की बोर्ड भी चल रहे थे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय दोपहर 12 से 1 बजे तक रखा गया था, लेकिन सुरक्षा जांच के चलते एक उम्मीदवारों को अंदर जाने में 30-40 मिनट लग गए। ओरिएंटल कॉलेज में मेन रोड तक उम्मीदवारों की कतार लगी थी। डेढ़ बजे तक उम्मीदवारों को प्रवेश दिया गया। धूप में परीक्षार्थियों को काफी परेशनी हुई।

प्रवेश पत्र की डाउनलोडिंग में भी समस्याएं
एपीडीएमसी ने पहले तो 7 अक्टूबर को शाम छह बजे तक प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की सुविधा दी थी। लेकिन, इस टाइम तक करीब 4 हजार उम्मीदवार ही एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर पाए। रात 11 बजे के बाद 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की सुविधा दी गई। इस वजह से जिन उम्मीदवारों का परीक्षा केन्द्र दूर था, वे परीक्षा देने नहीं जा पाए।

दोबारा आए 40 से ज्यादा प्रश्न
20 सितंबर को हुई परीक्षा के कुछ प्रश्न इस परीक्षा में भी आए थे। फिजिक्स और केमेस्ट्री के मिलाकर करीब 40 सवाल दोबारा आए थे। इस बार उनके उत्तर का क्रम अलग था।
अभिषेक, उम्मीदवार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });