भोपाल। तकिए के नीचे एक रहस्य भरा सुसाइड नोट छोड़कर विवाहिता झील में कूद गई। सुसाइड नोट से मौत का कारण ही स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उसमें लिखा है कि 'बेटे का ध्यान रखना। मुझे किसी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन में ठीक से रह नहीं पा रही हूं। इस वजह से डिप्रेशन में हूं।'
पिपलानी पुलिस के मुताबिक 33 वर्षीय अर्चना पत्नी नरेंद्रसिंह ठाकुर ए-सेक्टर गोपाल नगर में रहती थी। उसका एक छह साल का बेटा है। शुक्रवार सुबह उसका शव पिपलानी थाने के पास स्थित सारंगपाणि झील से बरामद हुआ। उसका पति नरेंद्रसिंह सीसीटीवी कैमरे सप्लाई करने वाली एक कंपनी में कलेक्शन ऐजेंट है।
पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र कंपनी के काम से शुक्रवार सुबह घर से जल्दी निकल गया था। जब वह वापस लौटा तो पत्नी घर में नहीं दिखी। उसने अपनी मां से अर्चना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह तो तुम्हारे घर से निकलने के तुरंद बाद पैदल चली गई थी। नरेंद्र उसे आसपास तलाश करते हुए पिपलानी थाने पहुंचा और लापता पत्नी के बारे में जानकारी दी। तब तक युवती के झील में डूबने की सूचना आ चुकी थी। मृत युवती की पहचान अर्चना के रूप में हुई।
तलाशी में उसके पास कुछ नहीं मिला। पुलिस ने जब उसके बेडरूम की तलाशी ली, तो तकिए के नीचे से सुसाइड नोट बरामद हुआ। यह परिवार मूलतः लखनऊ का रहने वाला है। अर्चना का मायका भी लखनऊ में है। पुलिस उसके परिजनों का इंतजार कर रही है। अर्चना की ननद भी उसके साथ रहती थी। उसकी अगले माह शादी होना है।