भोपाल। व्यापमं घोटाले के दौरान जब्त की गई हार्डडिस्क की जांच गुजरात की जिस लैब से कराई गई थी अब वो भी सीबीआई जांच की जद में आ गई है। लैब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है क्योंकि उसने अपनी रिपोर्ट में उन सवालों के जवाब भी दर्ज किए जो उससे पूछे ही नहीं गए थे। हार्डडिस्क की पूरी जांच प्रक्रिया ही संदेहास्पद हो गई है।
एआईजी एसटीएफ ने जांच के लिए गुजरात की लैब को जो पाती लिखी उसमें अधिकारी का नाम ही दर्ज नहीं किया गया। हार्ड डिस्क के कौन से डाटा की जानकारी सत्यापित करनी है व हार्ड डिस्क में कितने आयटम हैं, जैसी बातें गायब। इसके बावजूद लैब से रिपोर्ट दे दी गई।
- ऐसे पैदा हुए सवाल
- 1 हार्ड डिस्क की जांच कराने जाने वाले अधिकारी का नाम और पदनाम नहीं
- 2 हार्ड डिस्क का सिरियल नबंर नहीं
- 3 हार्ड डिस्क की हैश वैल्यू नहीं
- 4 हार्ड डिस्क की तस्दीक कर रिपोर्ट किस संदर्भ की देना है, इसका कोई उल्लेख नहीं
- 5 हार्ड डिस्क में कितने आयटम है। इस का कोई प्रमाण नहीं।