भोपाल। कृषि विभाग में अफसरों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सैकड़ों बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी का नतीजा है कि किसानों को नकली बीज और अमानक दवाओं की सप्लाई की गई। जिससे फसल खराब हो गई। यह बातें शुक्रवार को कृषि विभाग के कई कर्मचारियों ने कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से मुलाकात कर की। कर्मचारी प्रतिनिधि केएल साहू ने कहा कि भोपाल संभाग के वर्तमान संयुक्त संचालक एसएम बालपांडे के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए। इसे लेकर मंत्री को ज्ञापन दिया गया है।