शनिवार को छात्र डूबा, रविवार को स्कूल जल गया

राजगढ़। सुठालिया में शास्त्री स्कूल के एक स्टूडेंट की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। छात्र स्कूल की ओर से पिकनिक के लिए गया था। इस घटना के 24 घंटे के भीतर शास्त्री स्कूल में आग लग गई। माना जा रहा है कि छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने स्कूल जला डाला।

यह हुआ शनिवार को
शास्त्री विद्या निकेतन के छात्र छात्राएं शनिवार को समीपस्थ ग्राम नालाझिरि में पिकनिक मनाने गए थे उन्ही के साथ कक्षा आठवी में अध्यनरत छात्र पवन पिता बापुलाल लोदी उम्र 14 वर्ष भी गया था। पिकनिक मनाने के पहले सभी छात्र तालब में नहाने लगे। इसी दौरान पवन भी नहा  रहा था। सभी छत्रों के नहाने के बाद जब पवन नही मिला तो टीचर्स ने उसकी तलाश की।  तालाब किनारे टीचरों ने जाकर देखा तो उक्त छात्र की लाश तालाब में मिली। आनन फानन में उसे चिकित्सालय लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में विधायक नारायण सिंह पंवार पहुचे और परिवार को सांत्वना दी व् टीआई को स्कुल प्रबन्धन के खिलाफ आवशयक निर्देश दिए मृतक छात्र की मौत से माहौल गमगीन रहा और सारे मोहल्ले में मातम पसर गया।

रविवार को स्कूल जल गया
सुठालिया वार्ड क्र 2 स्थित शास्त्री स्कूल मे रविवार आग लग गई । ये स्कूल मनोज गिरी का है। इस अग्निकांड में स्कूल में रखा फर्नीचर एवं आवश्यक दस्तावेज भी जलकर राख हो गए। इस घटना को शनिवार की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। सुगबुगाहट से है कि आक्रोशित लोगों ने स्कूल में आग लगा दी परंतु इस घटना का कोई चश्मदीद नहीं है अत: पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });