रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। बड़ागांव थानाक्षेत्र से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को किडनेप किया गया और पूरे सात दिन तक दिल्ली में उसके साथ रेप किया गया। बाद में एक गांव में उसे बंधक बनाकर रख लिया गया।
घटना के संबंध मे बडागाॅव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजकुमार बुनकर 26 वर्ष निवासी बछौडा ने परा गाॅव की नाबालिग लडकी 14 वर्ष को पिछले सप्ताह बहला फुसला कर भगा ले गया। वो दिल्ली में जाकर छिप गया और लगातार स्थान बदलता रहा। इस दौरान वो लगातार लड़की से रेप भी करता रहा। लौटकर ग्राम मेहर्राबाबा में लड़की को बंधक बनाकर रख लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।