टीकमगढ। लंबे समय एक युवती नियमित रूप से आ रही थी और ग्रामीणों को यीशू की प्रार्थनाएं कराती थी। उन्हें ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित कर रही थी कि तभी ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। पुलिस के सुपुर्द किया गया परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चन्देरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्यावनी मे एक लंबे समय से ईसाइ धर्म की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूनम क्रिश्चियन पत्नि आनंद क्रिश्चियन तहसील कर्बी जिला चित्रकूट का ग्राम स्यावनी मे आना जाना बना रहता है। और गाॅव मे रात्रि विश्राम करने पर गाॅव के लोगो को संदेह हो गया कि ईसाइ धर्म की सामाजिक कार्यकर्ता गाॅव मे हिन्दुओ के घर घर जाकर यीशु ईसी मसीहा की प्रार्थना कराने गाॅव मे आती है और हिन्दू धर्म परिवर्तन कराना चाहती है।
इसी संदेह पर गाॅव के लोगो ने ईसाई धर्म की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूनम क्रिश्चियन को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस दौरान गाॅव के धनुषधारी मन्दिर के पुजारी धर्मदास महाराज, अखलेश विश्कमार्, राजेन्द्र सिंह, सन्तोष कटारे, रबिन्द्र सिंह सोलंकी उपसरपंच, रामू साहू, मूलचन्द्र साह,ू दिनेश अहिरवार, विकाश उर्फ विक्कू शर्मा, सचिन गुप्तार्, कोमल सिंह,विपिन गुप्ता, सुरेन्द्र साहू, धर्मपाल सिंह, ओमप्रकाश साहू,सन्तोष अहिरवार, हल्के आदिवासी, शिशुपाल खंगार, राजीव अहिरवार, सागर कटारे, हेमंत लाखेर, योगेश विश्कर्मा, सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।
इस संबंध मे थाना प्रभारी चन्देरा का कहना कि मैने महिला से पूछताछ की ऐसा कोई तथ्य नही मिला जिससे ये साबित हो जाये कि धर्म परिवर्तन कराने आती है। एरिया मे न आने की हिदायत दी गई है।