एयरपोर्ट में भी व्हीआईपी गिरी दिखाते हैं भाजपाई

भोपाल। देश में सरकार क्या बनी, सारी संपत्ति जैसे भाजपाईयों की हो गई। वो केवल बस और रेल में ही दादागिरी नहीं दिखाते बल्कि एयरपोर्ट में भी ऐसा ही करते हैं। फ्लाइट लेट होती है तो ऐसे नेता सुरक्षा बलों पर वीआईपी लाउंज खोलने का दबाव बनाते हैं। कई बार तो विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है।

सीआईएसएफ ने तय किया है कि वो अब जिद करने वाले नेताओं को वीआईपी ट्रीटमेंट के पात्र विशिष्टजनों की सूची दिखाएगी। फिर भी नहीं माने तो सुरक्षा में बाधा डालने की कार्रवाई होगी।जिद करने वाले नेता अकेले भोपाल के नहीं हैं। देश के प्रमख हवाई अड्डों पर सुरक्षा बलों को नेताओं की जिद और देख लेने की धमकियां सहनी पड़ती हैं। इसे देखते हुए एयरपोट्स पर पात्र वीआईपीस्‌ की सूची लगाई जा रही है। यह सूची ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (बीसीएएस) ने जारी की है।

इनपुट: श्री दिलीप मंगतानी, पत्रकार, भोपाल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!