भोपाल। भोपाल की शिल्पी तिवारी अब मुंबई में सेट हो गई है। शुरू शुरू में गुजर बसर के एिल एड फिल्में किया करती थी लेकिन फिल्म कट्टी बट्टी से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के बाद अब शिल्पी के सामने खुला आसमान हैं। जितने बड़े पंख होंगे, उतना उंचा उड़ जाएंगी।
फिल्म कट्टी बट्टी में कंगना रनौट और इमरान खान की फ्रेंड का रोल प्ले वाली शिल्पी तिवारी का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है। शिल्पी एक एड शूट के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस गईं थीं, वहीं पर उन्होंने कट्टी बट्टी के लिए ऑडिशन दिया और उनको अपने करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म मिल गई। हालांकि इससे पहले वो कई ऐड फिल्मों में काम कर चुकी थीं।
फिल्म कट्टी बट्टी के अनुभवों काे साझा करते हुए शिल्पी ने बताया, "एक ऐड शूट के लिए मैं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस गई थी। वहां किसी फिल्म के लिए आॅडिशन चल रहे थे। मुकेश ने कहा कि आपको अपने आप पर भरोसा हो, तो इस फिल्म के लिए भी ट्राय कर लीजिए। तब मैंने आॅडिशन दिए। एक सप्ताह बाद फिल्म के लिए कॉल आ गया। मैंने फिल्म में कंगना रनौट और इमरान खान की फ्रेंड श्वेता का किरदार निभाया है। फिल्म के डायरेक्टर के साथ ही कंगना और इमरान ने सीन के दौरान काफी गाइड किया। कंगना सेट पर सीरियस सीन कंप्लीट करने के बाद बहुत ज्यादा मस्ती करती थीं।'