भोपाल। 51 जिलों में आरक्षण के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को अभा क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाजजनों ने भोपाल के महाराणा प्रताप चौक पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। राष्ट्रीय महामंत्री ग्वालियर सुरेंद्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, संगठन मंत्री बड़नगर डॉ. नरेंद्रसिंह राजावत के मार्गदर्शन में दिए ज्ञापन के माध्यम से महासभा सदस्यों ने शासन से जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग की। ज्ञापन के पूर्व निकली रैली में क्षत्रिय महासभा के अलावा ब्राह्मण महासभा, कायस्थ महासभा, वैश्य महासभा आदि ने भाग लेते हुए जातिगत आरक्षण समाप्त नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष वीषेंद्रपालसिंह जादौन ने दशहरे पर शस्त्र पूजन करने के बाद आरक्षण का पुतला दहन करने की घोषणा की। ज्ञापन सौंपते समय महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजबहादुर राणा, प्रदेश महामंत्री अजयसिंह गौर, संभागीय अध्यक्ष भोपाल माधवी परमार, जिलाध्यक्ष भोपाल मनोहर राजपूत, राकेश, पुष्पेंद्र, अर्जुन, दीपक, गोपालसिंह तोमर, चेतनसिंह चंदेल, बंटी, अनिल तोमर आदि मौजूद थे।
राजधानी तक पहुंची आरक्षण विरोधी आग: क्षत्रिय महासभा का ज्ञापन
October 04, 2015