भोपाल। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपनी 10 दिवसीय विदेश यात्रा से लौटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री की कथित टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कल राजधानी स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान कथित तौर पर कहा था कि जंगलों को औद्योगीकरण ने बर्बाद कर दिया है, हम देश-विदेश में निवेश के लिए घूम रहे हैं, लेकिन हमारी मूल संपदा वन और घरेलू उद्योग हैं, जिन पर हमारा बिल्कुल ध्यान नहीं है।