भोपाल। वनविभाग में एक चपरासी को पीटने वाला आईएफएस अफसर फरार हो गया है। भोपाल पुलिस और उसका अपना विभाग उसकी तलाश में हैं। दोनों स्तरों पर जांच चल रही है और बयान के लिए अफसर का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मामले में अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
सूत्रों के मुताबिक होतगी मामले की जांच पूरी करके अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके चौधरी ने प्राथमिक रिपोर्ट वन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर को सौंपने की तैयारी में है। इससे पहले होतगी से संपर्क की कोशिशें की जा रही हैं, ताकि उनका पक्ष भी शामिल किया जा सके। माना जा रहा है कि होतगी पर इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की जा रही है। चौधरी ने पीडित कर्मचारी अशोक सक्सेना समेत कुछ और लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
लापता हो गए हैं होतगी
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि होतगी घटना के दिन से ही दफ्तर नहीं आ रहे हैं। वे कहां है इसकी भी सूचना विभाग को नहीं दी गई है। वे भोपाल में वन विभाग के विश्रामगृह में अकेले ही रहते हैं। इससे पहले बैतूल में पदस्थापना के दौरान भी होतगी लंबे समय के लिए गायब हो गए थे। वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा है कि होतगी को सरकार बिना काम के वेतन भी देती रही है, इसे भी जांच के दायरे में लेने का अनुरोध किया गया है। यदि विभाग ने होतगी को निलंबित नहीं किया तो अगले सप्ताह फिर हड़ताल शुरू हो जाएगी।