भोपाल। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने सुखद वातावरण में परिवार भाव से संगठन चुनाव का प्रथम चरण पूर्ण होने पर संतोष व्यक्त किया और पार्टी पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होनें कहा कि स्थानीय समिति के चुनाव होने के बाद इसके परिणाम पेन-ड्राईव में प्रदेष कार्यालय को अग्रेषित किये जायें। उन्होनें बताया कि झाबुआ-रतलाम, देवास, मैहर में उपचुनाव एवं धामनौद, सीहोर, शाहगंज, भेड़ाघाट, सीधी, मंझौली में नगरीय चुनाव किये जाना है।
श्री अरविन्द मेनन ने कहा कि मंडलों के चुनाव सबको साथ में लेकर किये जाने चाहिए। क्योंकि गठित होने वाले मंडलों पर 2018 विधानसभा और 2019 लोकसभा के चुनाव की जिम्मेदारी होगी। सर्वानुमति से यथाशक्ति चुनाव संपन्न करायें, देष में मध्यप्रदेष संगठन की जिस बात को लेकर सराहना होती है, वह चुनाव में कुशलता और सौहार्द्र बनायें रखनें की विशेषता है। उन्होनें कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में संगठन के सभी 10 संभागों और छतरपुर, छिंदवाड़ा में एकात्म मानवदर्शन विमर्श आयोजित करनें की योजना है। ग्वालियर में संपन्न विमर्श बहुत ही सफल रहा है। पार्टी ने चरैवेति की ओर से एक-एक लाख रू. के तीन पुरस्कार देने की भी योजना बनाई है, जो सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाओं को दिये जायेंगे। 27 एवं 28 अक्टूबर को रीवा में विमर्श आयोजित किया जायेगा। उन्होनें 12 अक्टूबर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती, 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती, 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मंडल स्तर पर जष्न मनानें की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री श्री तपन भौमिक ने किया।