नईदिल्ली। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में वार्ड 22 की मदीना मस्जिद में सोमवार सुबह मस्जिद में पांच अज्ञात लोग आए और मस्जिद में ठहरे हुए दो लोगों को पकड़कर साथ ले गए। पांचों ने न तो अपना परिचय दिया और ना ही पुलिस को मिल पाई। वहीं घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति किसी खुफिया एजेन्सी के अधिकारी होने की चर्चाएं भी चल रही हैं।
कार्रवाई के दौरान भागने का भी किया प्रयास:
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सवा 7 बजे के 5 लोग आए थे और वहां से 2 व्यक्तियों को पकड़कर साथ ले गए। इस दौरान उन पांचों को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास भी किया। शहर में चर्चाएं यह थी कि पांचों लोग किसी खुफिया एजेंसी के अधिकारी हैं और दोनों को किन्हीं अवैध गतिविधियों के कारण पकड़ा गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस के अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार सुबह सिटी थाना पुलिस वार्ड नं 23 में बनी मदीना मस्जिद में पहुंची। जहां पर दोनो संदिग्ध युवक पिछले कुछ दिनों से ठहरे हुए थे। पुलिस नें मस्जिद प्रबन्धन से जुड़े लोगों से पूछताछ की और संदिग्ध युवको के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस नें मस्जिद के आस-पास रहने वाले लोगो से बात की ओर घटना के बारे में जानकारी ली। अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों संदिग्ध युवको ने रविवार रात को अपने आप को उतर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी बताकर मस्जिद में कमरा लिया था।