मंदसौर। अलसुबह 5 बजे एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को चाकुओं से गोदा फिर खुद को भी घायल कर लिया। जब तक एंबूलंस आई पत्नी की मौत हो चुकी थी परंतु पति भी आखरी सांसें ही गिन रहा था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 5 बजे पप्पू पिता केशुराम बंजारा (34) निवासी सुवासरा ने अज्ञात कारणों से अपनी पत्नी माया बंजारा( 30) पर चाकू से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया।
घर में शोर शराबे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना पर सुवासरा की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जब तक पति की सांसे चल रही थी। सुवासरा अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालात में 108 एम्बुलेंस से ही जिला अस्पताल रैफर कर दिया।