भिंड। यहां नगरपालिका में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत की खबर जैसे ही पिता को मिली उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
भिंड नगरपालिका में चपरासी जगदीश कुमार बाथम उर्फ जेके को फेंफड़ों में इन्फेक्शन की बीमारी थी। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे जेके, बेटे जीतू को साथ लेकर उत्तरप्रदेश इटावा (सैफई) गए थे। जेके दोपहर में 2:30 बजे दवा लेकर वापस आए तो घर के दरवाजे खुले थे। कमरे में अंदर गए तो बेटी लाली उर्फ रागिनी बाथम (17) फांसी पर लटकी थी।
बहन को फांसी पर लटके देखकर जीतू ने पड़ोस के लोगों को बुलाया और नीचे उतारकर जिला अस्पताल लेकर गए। जेके घर पर ही रह गए। डॉक्टरों ने लाली को मृत घोषित कर दिया। घर में किसी ने जेके को बता दिया कि लाली की मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर सुनते ही जेके को अचानक हार्ट अटैक आया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस किशोरी की मौत की जांच कर रही है। जेके के घर का कमरा सील कराया गया है।