भोपाल। गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल में भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच अजीब का जुनून दिखाई दिया। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पहले सफाईकर्मियों से सफाई करवाई फिर सफाई वाली मशीन पर बैठकर फोटो खिंचवाया। भोपाल के सांसद आलोक संजर तो 2 कदम आगे निकले। महिला मोर्चा की नेताओं को साथ लेकर जेपी अस्पताल पहुंचे और सफाई का निरीक्षण करने के नाम पर लेडीज टॉयलेट में घुस गए। अब संजर साहब की इस हरकत को लेकर तरह तरह की बातें शुरू हो गईं हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस प्रसंग का लुत्फ उठा रहे हैं।