उत्तरकाशी। उत्तराखंड का राजकीय इंटर कॉलेज जोशियाडा में किसी अदृश्य शक्ति के हमले का समाचार मिल रहा है। इस हमले का शिकार हुईं छात्राएं घबराई हुईं हैं एवं अपने घर चली गईं हैं जबकि बेहोश हुईं छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जोशियाडा में एक इंटर कॉलेज में 234 छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं। शनिवार को प्रार्थना सभा में एक लड़की कपकपी होने के साथ बेहोश हो गई। इसके बाद अध्यापकों ने ठीक कर धूप में बैठा दिया। करीब आधा घंटे बाद जब कक्षाएं चल रही थी, तो कक्षा दसवीं की छात्राएं जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
फिर क्या था, हर कक्षा से एक के बाद एक लड़कियां चिल्लाने लगी और देखते ही देखते कुछ छात्राएं बेहोश हो गई। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कोई उनका गला दबा रहा है। सभी ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत भी बताई।
अचानक हुई इस घटना से घबराए कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में एंबुलेस समेत अभिभावकों को फोन खटखटाए। एक छात्रा को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी छात्राओं को अभिभावक अपने साथ ले गए। कॉलेज प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी कर दी है। इससे पहले भी इस इलाके में इस तरह की कोई घटना होने की जानकारी नहीं है। बताया गया है कि संभवत: पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है।