विवेक गुप्ता/हरदा। हरदा कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित एक ज्ञापन हरदा जिले के मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों ने सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका क्रमांक 7047/15 दायर की गई थी। उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय आदेश 14 मई 2015 को अतिथि शिक्षकों को गुरूजी के समान लाभ दिए जाने का निर्णय पारित किया गया है। निर्णय आदेश के अनुसार उक्त तारीख से अतिथि शिक्षकों को गुरूजी के समान संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियमित करने का आदेश जारी करने का आह्वान अतिथि शिक्षक संघ द्वारा किया गया तथा अतिथि शिक्षक को 12 माह की नियमित कार्यअवधि पूरे 12 माह का मानदेय प्रदान किये जाने की मांग अतिथि शिक्षक संघ ने की।ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष सादिक खान , विवेक गुप्ता , गजराज सिंग गौर एवं अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी को भी सोंपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष सादिक खान सहित कई अतिथि शिक्षको को ने एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी हरदा कार्यालय में भी सोंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शासकीय शालाओ में वर्ग 01 और वर्ग 02 में संकुल प्राचार्य और संस्था प्रमुख द्वारा हिन्दी विषय के अतिथि शिक्षको की नियुक्ति की गयी थी,परन्तु कई संकुलो में अतिथि शिक्षको को जुलाई-अगस्त माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है,जिससे अतिथि शिक्षको को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।शीघ्र वेतन देने की मांग अतिथि शिक्षको द्वारा की गई है।