लवमैरिज: घर बुलाकर ससुर ने किया रेप, सास भी साथ खड़ी थी

नरसिंहपुर। लवमैरिज करने वाली एक लड़की को उसके पति ने घर बुलाया और संबंध बनाकर चला गया। उसके बाद उसके ससुर ने भी उसे बुलाकर रेप किया। इस दौरान सास वहीं मौजूद थी। उसने ससुर की रेप में मदद भी की। पीड़िता ने लौटकर एफआईआर दर्ज कराई। मामले की शिकायतगाडरवारा थाने में दर्ज कराई गई है जबकि घटना साईंखेड़ा इलाके की है। पुलिस ने मामला साईंखेड़ा ट्रांसफर कर दिया है।

मामले में बताया जाता है कि सांईखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती ने 5 दिसंबर 2014 को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में आरोपी युवक के साथ शादी की और इसके बाद बाहर काम करने वाले पति के साथ ही रहने लगी। कुछ समय बीता तो युवती हरियाणा के एक कॉलेज में पढ़ने चली गई।

करीब 2 माह पहले महिला अपने पिता के पास आई थी। पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को उसके पति ने उसे घर बुलाया और शादी का हवाला देकर संबंध बनाए। इसके बाद पति बाहर चला गया। करीब एक सप्ताह बाद ससुर ने भी जबरन ज्यादती की। 6 अक्टूबर को मामले की शिकायत पीड़िता ने गाडरवारा थाने में दर्ज कराई।

सांईखेड़ा पुलिस ने बताया कि गाडरवारा से डायरी आने के बाद प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोपी पति व ससुर फरार है। शिकायत में पीड़िता ने अपनी सास के ऊपर भी ज्यादती में सहयोग का आरोप लगाया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!