सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। रक्षित केन्द्र बालाघाट में पदस्थ आरक्षक यशवंत अगासे को एक कालेज की छात्रा के साथ छेडछाड करने और उसकी लज्जा भंग करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीडित छात्रा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरक्षक यशवंत अगासे के विरूद्ध भादवि की धारा 452,354,506 के तहत प्ररकण दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाने के नगर निरीक्षक अभिषेक गौतम ने बताया कि पीडित छात्रा बालाघाट शहर के वार्ड नं.32 निर्मल नगर में किराये के मकान में रहती है और कमला नेहरू कालेज में पढती है। मंगलवार को छात्रा अपने घर पर अकेली थी तभी आरक्षक यशवंत अगासे पानी पीने का बहाना बनाकर उसके घर में अचानक आ गया और पीड़िता के साथ बुरी नियत से खीचतान की छात्रा के शोर मचाने के बाद वह फरार हो गया था।