शाजापुर। कर्ज में डूबा एक युवक जब पैसा नहीं चुका पाया तो अपनी पत्नी को लेनदार के यहां बंधुआ छोड़ आया। लेनदार ने भी महिला को अपने घर बंधक बनाया एवं रेप किया।
घटना शाजापुर जिले के कालापीपल थाने के गांव कोहडी की है। 28 साल के युवक ने गांव के ही हकिम पिता जमील खां से रूपए उधार लिए थे। जब युवक उधार नहीं चुका पाया तो आरोपी हकीम उस पर दबाव बनाने लगा।
ऐसे में लेनदार हकीम ने युवक के सामने उसकी पत्नी के बदले कर्ज माफ करने की पेशकश रखी जिसे आरोपी युवक ने मान भी लिया। हैरानी की बात तो ये है कि ये पूरी सौदेबाजी पत्नी के सामने ही की गई।
इस पर जब पत्नी ने अपनी नाराजगी जाहिर की तो आरोपी ने पत्नी और हकीम को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद लेनदार ने उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी पति ने पत्नी को इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
जैसे तैसे एक हफ्ते बाद पीड़ित महिला पति के चंगुल से आजाद हो कर अपने मायके आई। यहां पर उसने मायके वालों को पूरी घटना के बारे बताया। जिसके बाद मायके वालों के साथ पीड़िता ने कालापीपल थाने में पहुंचकर आरोपी पति और हकीम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।