भोपाल। सुरुचित नगर में इन दिनों जहरीले पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसके चलते कई लोग पीलिया और मलेरिया से ग्रस्त हो चुके हैं। इस तरह के पानी में डेंगू वाला लार्वा भी होता है। लोगों ने पार्षद से शिकायत भी की लेकिन पार्षद महोदय समाधान ही नहीं कर पाए।
पढ़िए यह ईमेल जिसमें लिखा है सारा दर्द:
मेन रोड न. 3 मेनिट से कोटरा रोड पर स्थीत सुरुचि नगर की ओर आ रही पीने के पानी की लाईन में विगत एक माह से लीकेज हैं तभी से यहा गंदा पानी घरो में जा रहा है, कई उपभोक्ता पीलिया से और मलेरिया से ग्रसित हो चुके है।
कोटरा नेहरु नगर डेंगु प्रभावीत एरिया भी है, डेंगु का लारवा एसे पानी में ही पनपता है। पूर्व में मौखिक निवेदन मान्नीय पार्षद वार्ड 28 से कर चुका हुँ। उनके द्वारा निर्देश देने के बाद भी समाधान नही हो सका है। कारण लालच अमला राहुल नगर में कनेक्शन करने में व्यस्त हैं
ऐसा करना उनके लिये हितकारी है। इस कालोनी मै 100% घरो में बोर होने के कारण कभी भी सपलाई फेल होने पर टेंकर की मॉग नही की जाती है। यहॉ प्रिंसपल सेकेट्री विधानसभा भी निवास करते है।