भोपाल। शहर के व्यस्ततम चौराहों में शुमार बोर्ड ऑफिस चौराहा और उसके आसपास के क्षेत्रों में अब धरना-प्रदर्शन नहीं किए जा सकेंगे। एडीएम बीएस जामोद ने इस पर रोक लगा दी है। चौराहे व आसपास आए दिन होने वाले प्रदर्शनों से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती थी। इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा राजधानी में अब धरना, प्रदर्शन, आंदोलन की अनुमति एडीएम ही जारी करेंगे। जिले के सभी एसडीएम से ये अधिकार वापस ले लिए गए हैं। पिछले दिनों अध्यापकों के बड़े आंदोलन से सबक लेते हुए यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग में संविलियन और छठवें वेतनमान की मांग को लेकर कुछ अध्यापक शाहजहांनी पार्क में धरने पर बैठे थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती गई और धरने ने आंदोलन का रूप ले लिया। प्रशासन और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद तीन से चार हजार अध्यापक राजधानी तक पहुंच गए थे। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके अलावा, कुछ और प्रदर्शन ऐसे रहे जिनमें बताई गई संख्या से कहीं ज्यादा लोग पहुंच गए थे। अब ऐसी स्थिति न बने इसके लिए एडीएम बीएस जामोद ने सभी एसडीएम को धरने, प्रदर्शन की अनुमति का आवेदन उन्हें भेजने के लिए कहा है। एसडीएम दुर्गाजी की प्रतिमा बैठाने, झांकी लगाने और स्वागत मंच लगाने की अनुमति ही जारी करेंगे।