भोपाल। विजयदशर्मी के अवसर पर हर्ष फायरिंग के दौरान मप्र पुलिस की बंदूकों ने विभाग को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। डीआईजी को दी गई बंदूक और आईजी को दी गई रिवाल्वर ने गोली से नहीं निकली। बाद में बंदूकें बदलकर रस्म निभाई गई।
हर साल दशहरे के मौके पर भोपाल पुलिस विभाग में परंपरागत तौर पर शस्त्र पूजन किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को नेहरु नगर स्थित पुलिस लाइन में यह आयोजन किया गया। आईजी योगेश चौधरी और डीआईजी रमनसिंह सिकरवार विधिवत पूजा में शामिल हुए। इस पूजन में भोपाल साउथ एसपी अंशुमान सिंह और एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना और एसपी हेडक्वार्टर अनिल मिश्रा भी मौजूद रहे। हर्ष फायरिंग भी की गई।
डीआईजी रमनसिंह सिकरवार ने राइफल से फायरिंग की, लेकिन दूसरे फायर में उनकी बंदूक ही नहीं चली। कुछ ऐसा ही आईजी योगेश चौधरी के साथ भी हुआ। एडिशनल एसपी दिलीप सिंह तोमर ने आईजी को हर्ष फायर के लिए पिस्टल सौंपी थी। आईजी को भी पिस्टल ने धोखा दे दिया और वो फायर नहीं कर सकें।