भोपाल। मप्र के जनसंपर्क संचालनालय में चापलूस मीडिया घरानों को बेवजह करोड़ों के विज्ञापन देने और विज्ञापन के नाम पर घोटालों के आरोप तो पहले भी लगते रहे हैं परंतु इस बार एक सनसनीखेज मामलो सामने आया है। एक एनजीओ को काम दिलाने के बहाने जनसंपर्क के डिप्टी डायरेक्टर ने महिला संचालक का रेप करने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक एनजीओ संचालक ने शिकायत की है कि डिप्टी डायरेक्टर आरएस मीणा से 29 सितंबर को फोन पर प्रोजेक्ट दिलाने के संबंध में बातचीत हुई थी। वह जब प्रोजेक्ट रिपोर्ट लेकर उनके पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि बजट खत्म हो गया है। उन्होंने रातीबड़ चलने को कहा। एनजीओ संचालक अपनी कार से ही मीणा को लेकर गई थी। इसके बाद मीणा उसे कृषि संस्थान लेकर पहुंचे। यहां कमरा बंद किया तो महिला को संदेह हुआ। उसने अपने भाई को फोन किया। भाई ने वहां से तुरंत निकलने की सलाह दी।
महिला ने फोन पर बातचीत की रिकाॅर्डिंग पुलिस को उपलब्ध कराई है। शनिवार को पुलिस ने आरएस मीणा के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि इंदौर के एक कार्यक्रम में एनजीओ संचालक से मुलाकात हुई थी। कुछ दिन बाद उसका फोन आया कि किस्त जमा नहीं करने के कारण फाइनेंस कंपनी वाले परेशान कर रहे हैं। तब उसकी मदद के लिए कहा था कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करा लें। एनजीओ को प्रोजेक्ट मिल जाएगा। मीणा ने पुलिस को बताया कि साजिश कर उन्हें फंसाया गया है।