भोपाल। कस्तूरी मणिरत्नम नाम की भारतीय महिला को सऊदी अरब में काम करना रास ना आया, उनका कुसूर केवल इतना था कि उन्होंने अपनी तनख्वाह मांग ली थी, सऊदी अरब जैसे देखों में भारतीयों के साथ बुरा सुलूक होने क मामले सामने आते रहते हैं अभी कुछ दिन पहले एक भारतीय कर्मचारी के मुह पे एक शेख द्वारा थूकने का मामला सामने आया था अब एक भारतीय मेड जो तमिलनाडु की रहने वाली हैं उनका हाथ काट दिया गया।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, भारत इस बात को जॉइंट वोर्किंग ग्रुप की मीटिंग जो कि 12 और 13 अक्तूबर में होनी है उसमे भी उठाने वाला है, बता दें कि कस्तूरी पहली बार काम करने के लिए विदेश गयी थी और उनके साथ ऐसा दुखद हादसा घटित हो गया।