जबलपुर। पर्यटन विभाग के होटल कल्चुरी में सड़ा हुआ खाना पकड़ा गया है। यह खाना यहां चल रहे स्मार्ट सिटी के सेमिनार में परोसा जाने वाला था। इसी दौरान खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई कर डाली।
बताया जा रहा है कि कुछ रोज पहले इस होटल में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। यह सामग्री उसी की बासी बची हुई सामग्री है जो यहां आने वाले लोगों को परोसी जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद मप्र पर्यटन विभाग के होटलों की शुद्धता पर सवाल खड़ा हो गया है।