ग्वालियर। मप्र के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने ग्वालियर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि यदि सीबीआई व्यापम घोटाले की जांच में सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगा रही है तो यह झूठ हैं। सरकार चाहती है कि जांच अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचे। इसलिये सीबीआई की पूरी मदद कर रही है। सीबीआई ने जो भी संसाधन मांगे, दिये गये। आगे भी दिये जायेंगे। श्री गौर ने कहा कि व्यापम घोटाले की जांच निष्पक्ष हो और इस मामले में असल अपराधी सामने आयें, इस जांच को पूरा करने के लिये सीबीआई सरकार से जो भी मदद मांगेगी, तुरंत दी जायेगी।
रेत माफिया से सबकी मिलीभगत है
गृहमंत्री म.प्र. बाबूलाल गौर ने पुलिस सभागार में सभी को चौंकाने वाला बयान संवाददाताओं के जबाव में देते हुये कहा कि प्रदेष के नेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। श्री गौर ने बताया कि प्रदेश में एनजीटी द्वारा रेत खनन पर रोक लगाई गई है, इसे चालू कराने के लिये सरकार यह शपथ पत्र देने जा रही है कि घर बनाने के लिये उपयोग होने वाली रेत के उत्खनन की अनुमति दी जाये। इससे प्रदेश के करोड़ों निवासियों को हो रही परेशानी कम होगी। वहीं घर बनाने के लिये रेत का परमिट देने का प्रस्ताव भी सरकार बना रही है।
आधे घंटे में 8 जिलों के अपराधों की समीक्षा
गृहमंत्री ने बाबूलाल गौर ग्वालियर चम्बल रेंज के पुलिस अफसरों की बैठक लेकर 8 जिलों के अपराधों की समीक्षा आधे घंटे में कर ली और पुराने अनसुलझे सनसनीखेज मामलों को सुलझाने और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देष दिये, इसके अलावा माइनर एक्ट के प्रकरणों को वापिस लेने की प्रक्रिया भी तेज करने के लिये कहा। बैठक में आईजी ग्वालियर रेंज आदर्ष कटियार तथा आईजी चम्बल रेंज उमेष जोगा के साथ-साथ ग्वालियर, षिवपुरी, अषोक नगर, गुना, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। आईजी कटियार से पूंछा कि सबसे ज्यादा अपराध कहा हैं, इस पर श्री कटियार ने कहा अभी ग्वालियर में ज्यादा अपराध हैं। सक्रिय डकैतों के बारे में भी जानकारी ली।
बिना सीट बैल्ट लगाए घूमे मंत्रीजी
गृहमंत्री बाबूलाल गौर एसपी आॅफिस व जेल बिना सीट बैल्ट लगाये ही पहुंचे, उनको किसी ने नहीं रोका। जबकि जनता पर लगातार कार्यवाही जारी है। दौरे के दौरान टैक्सी परमिट वाहन उपयोग करने के निर्देष जारी किये थे, लेकिन गौर जिस वाहन में थे, उसका टैक्सी परमिट नहीं था, ऐसी चर्चा रही।