जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आकस्मिक कर्मचारियों का जलसत्याग्रह आंदोलन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन करने वालों में से कई कर्मचारियों के हाथ-पैर पानी में गल गए हैं।
मेडिकल अस्पताल के ये आकस्मिक कर्मचारी 342 कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रखने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने तिलवारा घाट पहुंचकर इनसे बात की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने।