भोपाल। कांग्रेस की नेशनल बॉडी में मप्र के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चमकते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने भी देशभर में अपनी अलग पहचान बना ली है। ऐसा कोई राष्ट्रीय विषय नहीं रहा जिस पर दिग्विजय सिंह ने बेबाक राय ना रखी हो। अब कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी नेशनल प्लेटफार्म पर लांच करने की तैयारी कर रही है।
हालांकि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच काफी अंतर है। जहां एक ओर दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए शार्पशूटर की भूमिका निभाते हैं वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया मासलीडर हैं। युवाओं, ग्रामीणों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को लुभाने के सारे गुर सिंधिया को आते हैं। वो जहां भी जाते हैं लाड़ले बन जाते हैं। सिंधिया राजघराने से होने के बाद जब वो लोगों के साथ जमीन पर बैठते हैं तो अनायास ही आकर्षण का केन्द्र बन जाते हैं।
कांग्रेस उनकी इस कला का लाभ उठाने जा रही है। मप्र के ये दो दिग्गज अपनी अपनी कलाओं के माहिर खिलाड़ी हैं। हालांकि यहां दोनों के दो गुट भी दिखाई देते हैं परंतु यदि ये दोनों कांग्रेस के हित में एक साथ एक रणनीति में शामिल होकर उतर गए तो यह सुनिश्चित है कि मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बन जाएंगे।