जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के बर्खास्त 342 कर्मचारियों ने अपनी बहाली के लिए जलसत्याग्रह शुरू कर दिया है। गांधीजयंती के अवसर पर सभी कर्मचारी नर्मदा में उतर गए। पुलिस उन्हें वापस लेने पहुंची तो आत्महत्या की धमकी दे डाली। समाचार लिखे जाने तक कर्मचारी नर्मदा में जलसत्याग्रह पर डटे हुए थे।
उल्लेखनीय है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 342 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमितीकरण और अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधान को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिन्हें कॉलेज प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया है।
कर्मचारियों की मांगों पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जितने भी डीन रहे हैं उन्होंने अपनी जरूरत के अनुसार भर्तियां की हैं। इसका कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया था। आंदोलन कर रहे कर्मचारी अपने आपको दैनिक वेतन भोगी बता रहे हैं जो कि गलत है। इनका वेतन छात्रों के पैसों से स्वाशासी मद से दिया जाता था।