इंदौर। खिलौने बनाने का कारखाना चलाने वाला एक व्यापारी अपने यहां काम करने वाली नाबालिग लड़की की इज्जत से खेलता रहा। सबसे पहले उसने नाबालिग को धमकाया, डरी हुई लड़की का रेप किया और फिर यह सिलसिला लगातार जारी रहा। पता तो तब चला जब 14 साल की नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई।
बाणगंगा टीआई विनोद दीक्षित के अनुसार इलाके में ही रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। लड़की की शिकायत पर खिलौना कारखाने के मालिक रजत रघुवंशी के खिलाफ बलात्कार और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 10 फरवरी को कुशवाह नगर स्थित लक्की खिलौना कारखाना में उसे अकेले में पकड़कर जान से मारने की धमकी देकर रेप किया था। अपने साथ हुई इस घटना से डरी सहमी किशोरी ने रेप की बात किसी को नहीं बताई। जिस पर फैक्ट्री मालिक की हिम्मत और बढ़ गई। इसके बाद आरोपी बार-बार नाबालिग के साथ रेप करता रहा। आखिरकार किशोरी ने 28 अगस्त से फैक्ट्री जाना ही बंद कर दिया।
इस बीच जब किशोरी की तबीयत बहुत बिगड़ने लगी तो घरवाले उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को 8 माह का गर्भ है। घर लाकर जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो किशोरी ने सारी बात बता दी।
परिजनों से मिली हिम्मत के बाद किशोरी ने आरोपी रजत रघुवंशी के खिलाफ बाणगंगा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ बलात्कार और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।