गोविंद गोयल को पद नहीं मिला तो सिर मुड़ा लिया

भोपाल। खोखली हो चुकी मप्र कांग्रेस कमेटी में तमगों की लड़ाई अब भी जारी है। जिनके पास हैं वो कुछ कर नहीं पा रहे और जो पाना चाहते हैं उनका रिकार्ड भी कुछ खास नहीं है। पूरी ताकत लगाने के बावजूद विधानसभा चुनाव हर चुके गोविंद गोयल मप्र कांग्रेस कमेटी में महामंत्री बनना चाहते हैं। अरुण यादव ने अपनी लिस्ट में नाम तक दर्ज नहीं किया। गुस्साए गोयल ने मुंडन कराया और गांधी जयंती के अवसर पर पीसीसी के बाहर चरखा लेकर बैठ गए हैं।

गोविंद गोयल ने बकायदा तीन रंगों में चरखे वाला झंडा और आम आदमी पार्टी की तर्ज पर विशेष रुप से टोपी भी बनवाई। सोच रहे थे नेशनल मीडिया में स्पेश मिल जाएगा, महात्मा गांधी के नाम पर मामला सोनिया गांधी तक पहुंच जाएगा परंतु अरुण यादव भी राजनीति खेल गए। गोयल के पंडाल में जा पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि इस आयोजन में सभी कांग्रेसियों ने भाग लिया है। पार्टी अभी भी एकजुट है और कांग्रेस के भीतर कोई फूट नहीं डली है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!