जबलपुर। स्कूलों में पर्याप्त जगह न होते हुए भी जबरदस्ती एक ही शिफ्ट में प्रामयरी, मीडिल, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल लगाने वाले प्राचार्यों की मुश्किलें जिला प्रशासन ने कम कर दी है। कमरों की कमी से जूझ रहे करीब एक दर्जन स्कूलों में एक शिफ्ट के चक्कर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अपर कलेक्टर ने राहत दी है कि प्राचार्य अपनी सुविधा के हिसाब से स्कूल दो शिफ्ट में लगवा सकते हैं।
गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई भी
अपर कलेक्टर धनराजू एस ने हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्यों को ये हिदायत भी दी है कि प्राचार्यों को ये छूट इस शर्त पर दी जा रही है कि वे जरूरत के हिसाब से ही शिफ्ट में बदलाव करें। जिस स्कूल में कमरें पर्याप्त हैं। कोई समस्या नहीं फिर भी स्कूल दो पाली में लग रहे हैं तो संबंधित प्राचार्य पर अनुशानात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।