हरदा में व्यापारी के यहां आधीरात को सरेआम डकैती

हंडिया/हरदा। यह एक ऐसी डकैती की वारदात है जिसमें ना तो डाकुओं ने लोगों को बंधक बनाया और ना ही चोरी छिपे आए या भागे। वो आधीरात को सरेआम व्यापारी के घर पहुंचे और डकैती शुरू कर दी। व्यापारी, उसकी पत्नी और मोहल्ले के दूसरे लोग सड़क पर खड़े सारी वारदात होते देखते रहे। पूरा घटनाक्रम 30 मिनट के ज्यादा समय तक चला। आप जानकर चौंक जाएंगे कि जिस समय यह वारदात हो रही थी। थाने पर केवल एक सिपाही मौजूद था जो थाना छोड़कर आने को तैयार नहीं था और टीआई ने अपना मोबाइल आॅफ कर लिया था।

सारा घटनाक्रम थाने स मात्र 150 मीटर की दूरी पर हुआ। डाकुओं ने 50 हजार नगदी सहित ढाई लाख के माल पर हाथ साफ किया। इसके अलावा 2 अन्य घरों से भी सामान उठाया और सबके सामने आसानी से वापस लौट गए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी माया सिंह को मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर लाइन अटैच कर दिया है।

यह है पूरी कहानी
गुरुवार रात करीब ढाई बजे हंडिया पुलिस थाने से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर रहने वाले किराना व्यापारी अरूण पिता पन्नाालाल अग्रवाल के घर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। अरूण अग्रवाल के मुताबिक रात में घर के पीछे वाले दरवाजे पर कुछ आवाज आई तो देखने के लिए दरवाजा खोलकर छत पर गया। जहां से देखा कि सात-आठ की संख्या में नकाबपोश खड़े थे। मुझे देखते ही एक ने पत्थर मारा और भागने को कहा। भय के कारण मेरी आवाज निकलना बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि डकैतों द्वारा एक बड़े पत्थर से घर का दरवाजा तोड़ा जा रहा था और हम पति-पत्नी जान बचाकर सामने वाले दरवाजे से बाहर निकले। जहां पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इस दौरान 2 युवक पुलिस थाने भी पहुंचे, लेकिन एक मात्र आरक्षक होने के कारण समय पर कोई भी पुलिस जवान नहीं पहुंच पाया। हालांकि पुलिस अधीक्षक का दावा है कि एक एएसआई कुछ ही समय में पहुंच गया था।

पीड़ित परिवार की आपबीती
भय के कारण मेरी तो आवाज भी नहीं निकल पा रही थी, पत्नी चिल्लाई तब पड़ोसी आए। यह बात फरियादी अरूण अग्रवाल ने चर्चा करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जब वह पहली मंजिल पर पहुंचे और बदमाशों की तरफ से कहा गया भाग नहीं तो गोली मार देंगे और पत्थर मारा, तब इतना भयभीत हुआ कि मुहं से आवाज भी नहीं निकल पा रही थी। चुपचाप नीचे आकर जान बचाने की योजना बनाने लगी, तभी पत्नी शोभा अग्रवाल ने जोर-जोर से आवाज लगाई, जिसके बाद पड़ोसी आए। बताया कि सतीश खत्री ने जब एक आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसे गोली मारने का भय बताया। करीब 30 मिनट तक आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरियादी सहित अन्य ग्रामीण सड़क पर खड़े रहे। कुछ ही देर में आरोपी खाई वाला रास्ते से वापस निकले हैं। बताया कि बलवीर खत्री, राजू, संतोष नाई, सतीश खत्री, समीम काजी सहित अन्य लोग बाहर आए। इस दौरान आरोपियों ने करीब 30 मिनट तक वारदात को अंजाम दिया और पीछे के रास्ते से भाग निकले। आरोपियों ने एक वजनी पत्थर से आधा दरवाजा तोड़कर वारदात की। सतीश खत्री ने जब एक आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसे भी धमकी दी कि वापस भाग जा नहीं तो गोली मार देंगे।

थाना प्रभारी सहित एक अन्य पर गाज
पुलिस अधीक्षक प्रेमबाबू शर्मा ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र में बीते 6 माह के दौरान डकैती के दो मामले होना चिंता का विषय है। गुरुवार की घटना के दौरान थाना प्रभारी माया सिंह हरदा में होने वाली गश्त में थी, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। उनकी लापरवाही मानते हुए उन्हें लाईन भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच के लिए एसडीओपी विनोद श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। इसके अलावा आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जिसका नेतृत्व आरपी कवरेती करेंगे। एसडीओपी श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षक प्रेमनारायण को भी लाईन भेजा गया। इसके अलावा एएसआई आरबी गणेशे, आरक्षक हुकुम सिंह, मोहन मीणा, राकेश के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, जिसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को एसपी को दी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });