मंडला। जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के कोको गांव में हालोन नदी के किनारे रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था। इस सूचना के आधार पर तहसीलदार टीआर नाग कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे।
आरोप है कि कार्रवाई के दौरान रेत माफिया शंशाक गोस्वामी भी वहां पहुंच गया और कार्रवाई का विरोध करते हुए उसने तहसीलदार को काफी धमकाया भी। तहसीलदार ने आला अफसरों को सूचना देने के साथ ही बिछिया थाने पर शंशाक गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।