बैतूल। न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने लंबित मांगों को लेकर पोस्टकार्ड लिखने के अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को जिले के 340 कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, स्वास्थ मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पोस्ट कार्ड लिखकर मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित किया। संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष सी. पद्माकर ने बताया संघ के माध्यम से वेतन विसंगति, जोखिम भत्ता, पदनाम परिवर्तन व सीनियर को प्रमोशन दिए जाने समेत अन्य 12 सूत्रीय मांगें शासन के समक्ष रखी गई थी, लेकिन मांगों का कोई निर्णय नहीं हो सका। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मांगों को याद दिलाए जाने के लिए पोस्ट कार्ड लिखे जाने के अभियान की शुरू किया है। उन्होंने बताया प्रत्येक ब्लाॅक से पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव को लिखे जाएंगे। इस अभियान के बावजूद मांगों पर सुनवाई न होने वे हड़ताल करने का बाध्य हो जाएंगे।
इस दौरान प्रांतीय संगठन मंत्री रेवारानी रॉय, प्रांतीय महामंत्री रामेंद्र मालवीय, प्रांतीय महामंत्री संजय सोनी, प्रांतीय सह सचिव परसराम कापसे, विजय गीते, मानिक चढोकार, ममता देशमुख, प्रेमलाल धुर्वे, मंशीलाल उइके, कमला अनवाने, सुरेन्द्र राजपूत, तुकाराम ठाकरे, रवि किशोर डिगरसे, शशि दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।