नीमच। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ, जिला नीमच के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य सुभाषचन्द्र जोशी द्वारा विद्यालय मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21.06.2015 को मनाने के लिये आई राशि का एक पाई भी आयोजन मे खर्च नही करते हुए पूरी की पूरी राशि का ही गबन कर लिया गया।
यह आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री धीरज व्यास ने बताया कि मुझे लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से दी गई जानकारी के माध्यम से पता चला कि शासकीय बालक उच्चतर माद्यमिक विद्यालय रतनगढ मे दिनाकं 21 जून 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने हेतु वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधी योजनान्तर्गत लोकशिक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा 35,000 रुपये आवंटित किये गये थे एवं इस राशि को संकुल केन्द्र शाबाउमावि रतनगढ मे सामुहिक विश्व योग दिवस के रुप मे मनाया जाकर व्यय किया जाना था किंतु तत्कालिन प्रभारी प्राचार्य सुभाषचन्द्र जोशी के द्वारा योग दिवस पर नाममात्र का भी छात्र छात्राओ के योग का कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया गया एवं 35 हजार रुपये कोषालय से निकालकर पूरी राशि का गबन कर दिया गया।
शाला की केशबुक पंजी मे विधिवत योग दिवस के कार्यक्रम के आयोजन का व्यय संधारित कर दिया जबकि सम्पूर्ण योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन रतनगढ पर नगर परिषद के द्वारा किया गया। जिसका व्यय भी नगर परिषद रतनगढ मे संधारित है। नगर परिषद द्वारा आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम मे नगर के समस्त शासकिय एवं अशासकिय विद्यालयो के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओ के साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष पार्षदगण कर्मचारीगण पत्रकारगण गणमान्य नागरिकगण आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका सहित अन्य सभी शासकिय विभागो के अधिकारी कर्मचारीयो के साथ ही तत्कालिन प्रभारी प्राचार्य जोशी स्वयं भी उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस महामंत्री धीरज व्यास ने लोक शिक्षण संचनालय भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नीमच को लिखित शिकायत करते हुए उक्त गबन एवं आर्थिक अनियमितताओ की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।