नईदिल्ली। ये एक ऐसी खबर है जो भिखारियों के बारे में आपका नजरिया बदल देगी। एक भिखारी ने रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्री से भीख मांगी। यात्री ने भिखारी से इंकार कर दिया तो गुस्साया भिखाया यात्री को साथ लेकर चलती ट्रेन के सामने कूद गया। इस घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। उनके मांस के लोथड़े चारों ओर बिखरे मिले।
घटना उत्तरप्रदेश के औरेया की है। लालपुर का रहने वाला सर्वेश सहार के पास अपनी बहन के यहां 13वीं संस्कार में आया था। रात को ताऊ के साथ वह घर वापस जा रहा था। देर रात करीब 10.30 बजे वह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बैठा था। उसी समय उसके पास एक 25 साल का नौजवान आया। उसने उससे 100 रुपए मांगे, लेकिन सर्वेश ने रुपए देने से मना कर दिया। उसके बाद वह युवक वहीं पर घूमता रहा।
कुछ देर बाद कानपुर की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को आते देख उस युवक ने सर्वेश को पकड़ लिया और ट्रेन के आगे कूद गया।