सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के लालबर्रा पुलिस थाना क्षेत्र के अमोली गांव में आज सुबह नहर में मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में पिता पुत्र की नहर तेज बहाव में गिरकर डूब जाने से जान चली गई और तीसरा बेटा जो बचाने के लिये नहर में कूदा था उसे डूबने से बचा लिया गया है। पिता संजय दुबे की लाश बरामद हो गई लेकिन अवि दूबे 9 वर्ष की लाश अब तक नही मिली। पुलिस घटनास्थल पर पहुच गई है और गोताखोरों की मदद से लाश की तलाष करने में जुटी है।
नहर किनारे सेल्फी ले रहे थे, पिता-पुत्र दोनों डूब गए
October 03, 2015