फर्रुखाबाद। यहां आतंकियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाने के लिए बम लगाया लेकिन वो फटा ही नहीं। उसका टाइमर खराब निकला। इस तकनीकी खराबी ने आज बहुत बड़ी वारदात होते होते बचा ली लेकिन बम की खबर फैलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर माल गोदाम की दीवार से सटाकर किसी ने रात में टाइम बम लगा दिया। इस बम में लगी घड़ी चालू थी जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी जिन्होंने पुलिस और बम निरोधक दस्ते को खबर दी।
सूचना के बाद पुलिस जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन को खाली करवाकर काफी देर की मशक्कत के बाद इसे डिफ्यूज कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि बम को डिवाइस लगाकर ब्लास्ट करने की योजना थी।
उसमें आतिशबाजी में उपयोग होने वाली तेज धमाकेवाली बारुद का इस्तेमाल किया गया था। टाइमर में आई तकनीकी कमी से धमका नहीं हो सका। पुलिस जांच में जुटी है। बम के बोर्ड पर अंदर भारतीय रेल लिखा था।